
Vivo Y100A स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की Y सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। बता दें, कंपनी ने फरवरी महीने में Vivo Y100 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। यह फोन फरवरी में लॉन्च हुए वेरिएंट से अलग है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 6.38-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक पर दो सर्कुलर कैमरा रिंग मिलते हैं, जिसमें 64MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo Y100A स्मार्टफोन में Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, डिस्प्ले में 1,300 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 8GB RAM वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। इस तरह से फोन में आपको 16GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज 128GB और 256GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप के दो सेंसर 2MP के हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के बैक में कलर चेंजिंग बैक पैनल दिया गया है, जो कि सूरज की रोशनी में रंग बदलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस फोन में 5G, 4G, USB-C port, 3.5mm jack, WiFi और Bluetooth सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने फिलहाल Vivo Y100A स्मार्टफोन की कीमतें और उपलब्धता की डिटेल्स रिवील नहीं की है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Metal Black, Twilight Gold और Pacific Blue में आता है। कंपनी की साइट पर फोन फुल स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो चुका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language