comscore

Vivo Y100 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y100 को 4500mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन एक ही रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत और फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 16, 2023, 10:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y100 में कलर बदलने वाला बैक पैनल दिया गया है।
  • स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।
  • इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y100 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ऑफिशियल लॉन्च हो गया है। कुछ समय पहले आई खबरों के अनुसार, डिवाइस लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन स्टोर पर बिक रहा था। अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे एक ही वेरिएंट में उतार है। फोन में 8GB RAM के साथ-साथ कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y100 5G पर गजब Offer, मात्र 707 रुपये में लाएं घर

Vivo Y100 Price in India

Vivo Y100 स्मार्टफोन को भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन के 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर ग्राहकों को HDFC, SBI और ICICI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 1000-1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। Vivo Y Series का यह फोन तीन कलर ऑप्शन Metal Black, Twilight Gold और Pacific Blue कलर में आया है। news और पढें: Vivo का नया फोन दमदार फीचर्स के साथ बाजार में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत

फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो Vivo Y Series के इस लेटेस्ट फोन में 6.38 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 × 1080, पीक ब्राइटनेस 1300 nits और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिवाइस HDR 10+ सर्टिफाइड है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है।

इसमें octa-core MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिल रहा है, जो Mali G68 GPU से लैस है। इसके अलावा, फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FunTouchOS 13 पर रन करता है।

हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP के दो सेंसर लगे हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo Y100 में 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में Type-C चार्जिंग पोर्ट, microSD कार्ड स्लॉट, 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

फोन का वजन 181 ग्राम और साइज 158.91 × 73.53 × 7.73mm है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual-SIM, 5G, WiFi, Bluetooth 5.2, GPS, Glonass, BeiDou और Galileo जैसे फीचर्स मिलते हैं।