Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2023, 01:43 PM (IST)
दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने Y Series के नए मोबाइल फोन Vivo Y100 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो वाय 100 को कुछ दिन पहले ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था, जहां से इसकी कीमत का पता चला। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y100 5G पर गजब Offer, मात्र 707 रुपये में लाएं घर
Vivo Y100 5G को 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है। इसके अलावा, स्मार्टफोन से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है। और पढें: Vivo का नया फोन दमदार फीचर्स के साथ बाजार में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo Y100 5G 6.38 इंच के AMOLED HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz होगा। इसमें वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। यह डिवाइस Android 13 पर काम करेगा।
शानदार फोटो खींचने के लिए वीवो के नए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही, फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।
वीवो वाय 100 स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए जाएंगे।
टिप्सटर की मानें, तो Vivo Y100 को गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी जाने की उम्मीद है। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।