comscore

Vivo X200 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

Vivo X200 Series के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इसमें एक प्रो वेरिएंट भी शामिल है। स्मार्टफोन्स में 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 22, 2024, 02:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 Series जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत दो हैंडसेट Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल हैं। इस सीरीज की लॉन्च डेट अभी कंपनी ने रिवील नहीं की है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। स्मार्टफोन की माइक्रो वेबसाइट Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। कंपनी ने टीजर वीडियो जारी करके बता दिया है कि सीरीज जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। news और पढें: Vivo X200 और X200 Pro की सेल भारत में शुरू, मिलेगा 9500 रुपये तक का डिस्काउंट

Vivo X200 Series India Launch

Vivo India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक टीजर वीडियो जारी किया है। इसमें Vivo X200 Series की लॉन्चिंग को टीज किया है। सीरीज को जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि जल्द कंपनी इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर सकती है। news और पढें: Vivo X200 सीरीज की भारतीय कीमत लीक, 12 दिसंबर को लॉन्च होंगे फोन

स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग Vivo X200 Series में पिछली जेनरेशन की तरह ही ZEISS कैमरा को सपोर्ट करेगा। सीरीज का प्रो वेरिएंट भारत में 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। news और पढें: Vivo X200 Series की आ गई Launch Date, Amazon-Flipkart लिस्टिंग में कन्फर्म हुए स्पेसिफिकेशन

दोनों स्मार्टफोन्स पर 20x तक HyperZoom सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में मेक्रो, पोट्रेट और 10X तक Nightscape तक मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और vivo V3+ चिप दिया जाएगा।

इन-हाउस इमेजिंग चिप बेहतर पावर दक्षता के साथ कम्प्यूटेशनल इमेजिंग को बेहतर बनाएगी। यह भारत का पहला स्मार्टफोन भी होगा, जिसमें सेमी-सॉलिड स्टेट बैटरी होगी।

वीवो की इस सीरीज में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। ये स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करेंगे। इनमें नए AI फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी जल्द सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस करेगी। फोन की सटीक कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन को लॉन्च के दौरान ही पता चलेगी।