07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo X Fold2 के सभी स्पेसिफिकेशन, इन धांसू फीचर्स के साथ आएगा फोन

Vivo X Fold2 स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन के सभी स्पेसिफिकेशन लीक में सामने आ गए हैं। हालांकि, लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 07, 2023, 10:31 AM IST

Story Highlights

  • Vivo X Fold2 स्मार्टफोन में 150W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
  • स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट वाली Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
  • डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

Vivo अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। पिछले साल सितंबर में Vivo Fold+ लॉन्च करने के बाद अब कंपनी Vivo X Fold2 लाने की तैयारी में है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में बना हुआ है। अभी कंपनी ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं दी है।

हालांकि, लीक्स से फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। अब ब्लॉगर @Dragon II Pro ने स्मार्टफोन का प्रमोशन करते हुए एक फोटो शेयर की है। इससे Vivo के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Vivo X Fold2 Specification

लीक हुए प्रमोशनल मटेरियल के अनुसार, Vivo X Fold 2 में 8.03 इंच का Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 2160 X 1916, रिफ्रेश रेट 120hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है।

दूसरी स्क्रीन 6.53 इंच की E6 AMOLED होगी। इसका पिक्सल रेजलूशन 2520 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1600nits होगी।

लीक की मानें को इंनर और आउट दोनों डिस्प्ले ultra-sonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होंगी।

पोस्टर के अनुसार, Vivo X Fold2 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर मिलेगा, जो LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होगा। फोन में Vivo V2 ISP चिप दी जा सकती है। यह Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी।

फोन में मिलेगा दमदार बैटरी

इसके अलावा, Vivo के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में कंपनी 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 4800mAh की बैटरी दी जाएगी। लेटेस्ट लीक से सिर्फ फोन के यही फीचर्स सामने आए हैं।

TRENDING NOW

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

पिछली लीक के मुताबिक, Vivo X Fold2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का Sony IMX866, 50MP का मेन कैमरा और 2x Sony IMX663 12MP लेंस लगा शामिल होगा। स्मार्टफोन का वजन 270 ग्राम हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस संबंध में अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language