
Vivo जल्द ही एक फ्लिप फोन घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में नई लीक सामने आई है। Vivo X Flip का रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन का बैक और फ्रंट पैनल दिख रहा है। वीवो का यह फोल्डेबल फोन भी Vivo X Fold+ की तरह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आ सकता है। इसमें 12GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन में फोल्डेबल मेन डिस्प्ले के अलावा Galaxy Z Flip 4 की तरह एक कवर डिस्प्ले भी मिल सकता है।
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने वीवो के इस अपकमिंग फ्लिप फोन का रेंडर शेयर किया है। इस रेंडर में फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके ठीक नीचे कवर डिस्प्ले मिलता है।
Vivo X Flip में 6.8 इंच का FHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। इसका डिस्प्ले OPPO Find N2 Flip की तरह 21:9 आसपेक्ट रेश्यो वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
यह स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी और 12MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में Zeiss की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। वीवो आमतौर पर अपने फ्लैगशिप X सीरीज के डिवाइसेज में Zeiss का कैमरा सेटअप इस्तेमाल करता है। इसके सेल्फी कैमरा के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
वीवो अपने इस फ्लिप स्मार्टफोन को अगले महीने चीन में लॉन्च कर सकता है। ब्रांड इस स्मार्टफोन का टीजर आने वाले कुछ सप्ताह में जारी कर सकता है। भारत या अन्य ग्लोबल मार्केट में भी वीवो अपने इस स्मार्टफोन को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language