Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 28, 2023, 09:08 AM (IST)
Samsung और OPPO ब्रांड के Flip Smartphone पहले से मौजूद हैं और अब Vivo ब्रांड भी अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन का डाटाबेस Google Play सपोर्ट वाले डिवाइस लिस्ट में देखा है। हालांकि अभी कंपनी ने इसको कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
Google Play पर डिवाइस का डाटाबेस नजर आता है। इस डाटाबेस में V2256A मॉडल नंबर को शोकेज किया है, जो Vivo X Flip के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ये नंबर पहले गीकबेंच, 3C certification और IMEI database पर स्पॉट किया जा चुका है।
Geekbench लिस्टिंग से पता चला था कि यह डिवाइस Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसमें 12 GB रैम, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। वहीं 3C सर्टिफिकेशन साइट से खुलासा हुआ है कि इसमें 44W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।
वीवो के इस हैंडसेट में 6.8 इंच का फोल्डेबल स्क्रीन दिया जा सकता है। यह डिवाइस HD+ रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें बाहर की तरफ एक एक्सटर्नल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा और इसमें 682 पिक्सल रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह हैंडसेट Android 13 बेस्ड OriginOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है।
वीवो का यह हैंडसेट Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 12 GB की LPDDR5 रैम और 512 GB का UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह फोन 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W के फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। सेफ्टी के मद्देनजर इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Vivo X Flip के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel Sony IMX866 सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX663 अल्ट्रा वाइड एंगल का सेंसर है। इसमें 32-megapixel का फ्रंट कैमरा है।