
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 07, 2025, 12:24 PM (IST)
Vivo V60e 5G India
Vivo ने अपने V60 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V60e 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें स्टाइल, दमदार कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी हो, तो यह फोन आपके लिए खास हो सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा है जो AI की मदद से शानदार फोटो क्लिक करता है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी AI Aura Light Portrait के साथ आता है। 6500mAh की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसे और भी पावरफुल बनाते हैं। यह फोन दो कलर और कई स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo V60e 5G का डिजाइन पुराने Vivo V60 मॉडल के जैसा है। फोन में पिल-शेप्ड डुअल कैमरा मॉड्यूल है, यह दो कलर्स में आता है Elite Purple और Noble Gold, इसके अलावा फोन में IP68 और IP69 रेटिंग होती है, जो धूल और पानी से सुरक्षा देती है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.77 इंच का AMOLED स्क्रीन है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Diamond Shield Glass का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo V60e 5G में MediaTek Dimensity 7360 Turbo chipset है, जो 12GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है। फोन Funtouch OS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है। कैमरा में यह फोन सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा होता है जिसमें OIS और 30x SuperZoom फीचर है, साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। कैमरा में AI Festival Portrait, AI Four-Season Portrait, AI Image Expander जैसे कई नए AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
Vivo V60e 5G में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इससे लंबी बैटरी लाइफ मिलती है और यूजर्स लंबे समय तक बिना चार्ज किए फोन का यूज कर सकते हैं। Vivo V60e की कीमत इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। बेस मॉडल जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, उसकी कीमत ₹29,999 है। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹31,999 में मिलता है। अगर आप टॉप-एंड मॉडल लेना चाहें, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है तो उसकी कीमत ₹33,999 है।