
Vivo V30 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस स्मार्टफोन सीरीज को अगले महीने यानी मार्च की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस लाइनअप में दो मोबाइल फोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro को शामिल किया गया है। दोनों मोबाइल फोन्स में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में पावरफुल प्रोसेसर से लेकर फास्ट चार्जिंग तक का सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि भारत के अलावा वीवो वी 30 सीरीज को 28 फरवरी के दिन थाईलैंड में भी पेश किया जाएगा।
Vivo V30 सीरीज को 7 मार्च 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप में आने वाला बेस मॉडल यानी वीवो वी30 ग्राहकों के लिए तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका टॉप मॉडल यानी वीवो वी30 प्रो केवल एक ही कलर में आएगा।
Ready, steady, pro! From 7th March 2024, your everyday moments will be captured like a pro! Block your calendars!
Know More https://t.co/yMYvYk4Bmw#vivoV30Series #BeThePro #DesignPro #PROtraits pic.twitter.com/gRL7cbKRHV
— vivo India (@Vivo_India) February 26, 2024
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo V30 और Vivo V30 Pro में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1.5K होगा। इन दोनों में सेल्फी के लिए 50MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, दोनों फोन्स एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर काम करेंगे।
शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए वीवो वी 30 में 50MP का OIS सपोर्ट करने वाला मेन सेंसर और 2MP का Auxiliary लेंस दिया जाएगा, जबकि V30 Pro में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Vivo V30 और Vivo V30 Pro में क्रमश: Snapdragon 7 Gen 3 और Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जाएगा। दोनों में 12GB तक की रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा हैंडसेट्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।
वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जाएगी। दोनों में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अभी तक Vivo V30 सीरीज की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इन मोबाइल फोन्स की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार के बीच रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language