comscore

Vivo V30 5G फोन लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलते हैं कई धाकड़ फीचर्स

Vivo V30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 50MP बैक और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हो गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 05, 2024, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V30 5G स्मार्टफोन हो गया लॉन्च
  • फोन में मिलता है 50MP रियर कैमरा
  • फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से है लैस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V30 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह फोन Vivo V20 5G फोन के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन का सेल्फी कैमरा भी 50MP का है। वीवो वी30 की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा, 256GB स्टोरेज और AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo V30 पर ऑफर की बरसात, कम दाम में ऑर्डर करने का गोल्डन मौका

Vivo V30 5G specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo V30 5G में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही रेजलूशन 2800×1260 पिक्सल है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2800 nits की है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ इसमें 8GB व 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। news और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo फोन आपके बजट में होगा फिट, यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर

फोटोग्राफी के लिए Vivo V30 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का बोकेह सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व एनएफसी आदि मिलता है।

Vivo V30 5G availability

फिलहाल फोन Vivo V30 5G ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। हालांकि, जल्द ही इसे भारत, थाईलैंड, मलेशिया, हॉन्ग-कॉन्ग, पाकिस्तान जैसे देशों में भी पेश किया जाएगा। फोन की इंडिया लॉन्च डेट फिलहाल कंपनी ने कंफर्म नहीं की है। कंपनी ने अभी फोन के फीचर्स ही रिवील किए हैं। आने वाले दिनों में इसकी कीमत भी सामने आ सकती है।