
स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने हाल ही में V27 सीरीज के तहत Vivo V27 और Vivo V27 Pro को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इस लाइनअप के नए डिवाइस Vivo V27e को मलेशिया के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारा है। इस डिवाइस में तीन कैमरे के साथ MediaTek Helio G99 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में एमोलेड डिस्प्ले और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।
वीवो वी27ई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 64MP का मेन लेंस है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का बोकेह और मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं, इसका कैमरा Night, Portrait, Photo, Video और Micro Movie जैसे फीचर सपोर्ट करता है।
इस मोबाइल फोन में 4,600mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसको 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर सहित फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
कंपनी ने Vivo V27e स्मार्टफोन की कीमत 1,299 RM यानी लगभग 23,989 रुपये रखी है। यह फोन Lavender Purple, Glory black और Lively Green कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। हालांकि, इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फोन को जल्द इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language