
Vivo भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। यह Vivo V27 सीरीज होगी और इसे फरवरी के अंत तक पेश किया जा सकता है। इंटरनेट पर सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज बीते साल चीन में लॉन्च हो चुके Vivo S16 series जैसी होगी। इस सीरीज में दमदार फीचर्स और कई बेहतरीन खूबियां देखने को मिलेंगी।
Vivo V27 सीरीज की लॉन्चिंग के टाइमलाइन का दावा टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि Vivo V27 सीरीज को फरवरी के आखिर तक पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर ने दावा किया है कि यह सीरीज Vivo S16 जैसी ही होगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
😍 Exclusive 😍
• Vivo V27 Series India 🇮🇳 launch will happen around the
🔴 Mid or End of February.• Vivo V27 Series is expected to be very similar to Vivo S16 Series with few changes.
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) January 30, 2023
Vivo ने बीते साल Vivo S16 को पेश किया था और अब भारत में इस सीरीज को भारत में Vivo V27 के नाम से पेश किया जाएगा। ऐसे में इस अपकमिंग मोबाइल सीरीज के फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है, जिनके नाम Vivo S16 और S16 Pro होंगे। इस सीरीज में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। यह डिस्प्ले Full HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा।
Vivo S16e में octa-core Exynos 1080 चिपसेट, S16 में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट और Vivo S16 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। प्रो वेरिएंट में 12GB LPDDR5 रैम मिलेगी। वहीं, S16 और S16e वेरिएंट में 12GB LPDDR4X मिलेगी।Vivo S16 सीरीज में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
Vivo S16 Pro में 50MP Sony IMX766 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Vivo S16 में 64MP का कैमरा दिया है और S16e में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। Vivo S16 और S16 Pro में 50MP तक का सेल्फी कैमरा दिया है। Vivo S16e में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language