
Vivo V27 सीरीज की इंडिया लॉन्च ऑफिशियली कंफर्म हो गया है। Vivo कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के माध्यम से इस नई सीरीज का ऐलान किया है। साथ ही यह भी पुष्टि की गई है कि इस सीरीज की सेल Flipkart ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगी। फिलहाल, कंपनी ने सटिक लॉन्च डेट रिवील नहीं की है और न ही यह साफ किया है कि इस सीरीज के तहत कितने और कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।
Vivo India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में Vivo V27 सीरीज इंडिया लॉन्च का ऐलान किया गया है। वीडियो में सीरीज के लिए TheSpotlightPhone टैगलाइन दी गई है। हालांकि, टीजर वीडियो में न तो फोन की झलक दी गई है और न ही इसकी लॉन्च डेट की। वीडियो के साथ एक लिंक ट्वीट में शेयर किया गया है। यह Flipkart ई-कॉमर्स जाइंट पर लाइव हुई फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट का लिंक है।
A spotlight has the power to turn any ordinary moment into an occasion that completely, and deservingly, belongs to you.
Presenting you the all-new new #vivoV27Series, thoughtfully designed to put you in the spotlight.
Know More: https://t.co/8BbNLQWbOM
#TheSpotlightPhone pic.twitter.com/ItdX5ZlnPK
— vivo India (@Vivo_India) February 13, 2023
फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर आपको वीवो वी27 सीरीज की पहली झलक देखने को मिलेगी। इस साइट पर भी फोन #TheSpotlightPhone और Coming Soon टैगलाइन के साथ लिस्ट है। फोन के डिजाइन की बात करें, तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले पैनल देखने को मिला है। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सटअप वर्टिकली स्थित है। कैमरा सेंसर्स के साथ LED रिंग लाइट को भी मॉड्यूल में जगह दी गई है। कहा जा रहा है कि वीवो वी27 सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे- जो Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन्स होंगे।
हाल ही में सामने आया है कि यह अपकमिंग सीरीज Vivo S16 सीरीज के समान होगी, जिसे बीते साल चीन में लॉन्च किया गया था। फोन का डिजाइन भी वीवो एस16 सीरीज के समान है।
वीवो वी27 प्रो फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। कहा जा रहा है कि नॉन-प्रो मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल नहीं मिलेगा। हालांकि, फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। प्रो वेरिएंट MediaTek’s Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, Vivo V27 को S16 का रिब्रांडेड वर्जन बताया है और उसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
वीवो की इस लेटेस्ट सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 66W का फास्ट चार्जर मिलेगा। हालांकि बैटरी को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन यह मोबाइल 12GB रैम के साथ लॉन्च होगा। इसमें यूजर्स को 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें रैम एक्सपेंशन का भी फीचर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language