26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V27 की डिटेल गीकबेंच पर लिस्ट, 12GB RAM के साथ जल्द होगा लॉन्च

Vivo V27 Series को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च हुई S16 सीरीज के रीब्रांड वर्जन के तौर पर उतारा जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 08, 2023, 08:55 AM IST | Updated: Feb 08, 2023, 08:57 AM IST

Vivo-S16-Series

Story Highlights

  • Vivo V27 को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
  • वीवो के इस स्मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के अहम फीचर्स भी सामने आए हैं।

Vivo इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो के ये स्मार्टफोन्स आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही भारत में Vivo Y100 5G लॉन्च करेगी। इसके अलावा Vivo V27 सीरीज भी लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट Geekbench पर देखा गया है। इस सीरीज में Vivo V27 के अलावा Vivo V27 Pro और Vivo V27e उतारे जा सकते हैं। सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए डिवाइस के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। आइए, जानते हैं वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में…

लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स

Geekbench पर वीवो के इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2246 के साथ देखा गया है। सामने आए फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 12GB RAM का सपोर्ट मिलेगा और यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर की भी डिटेल मिली है। इसे MT6886V प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है यानी यह फोन MediaTek के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 2.8GHz और 2.0GHz के दो कोर मिलेंगे। यह चिप Mali-G610 MC4 GPU को सपोर्ट करेगा। इसे गीकबेंच पर सिंगल कोर में 845 प्वाइंट्स का स्कोर मिला है। वहीं, मल्टी कोर टेस्टिंग में इसे 2217 प्वाइंट्स का स्कोर दिया गया है। इस फोन में पिछले साल आए Vivo V25 के मुकाबले कुछ अपग्रेड्स मिलेंगे। सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में लॉन्च हुए Vivo S16 सीरीज को रीब्रांड करके ग्लोबली इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo S16 के फीचर्स

चीन में लॉन्च हुए Vivo S16 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन चीन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन Android 13 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है।

TRENDING NOW

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,800mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language