
Vivo कंपनी कल 1 मार्च को भारत में Vivo V27 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, चीन में Vivo V27 और Vivo V27 Pro फोन ही दस्तक देंगे। लॉन्चिंग से एक दिन पहले Vivo V27 का 4G वेरिएंट Google Play Console डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन का मॉडल नंबर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकार मिलती है।
91mobiles रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V27 4G फोन Google Play Console डेटाबेस पर मॉडल नंबर V2331 के साथ लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। जानें सभी स्पेसिफिकेशन।
लिस्टिंग की मानें, तो वीवो वी27 4जी फोन Android 13 पर काम करेगा। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1080 × 2400 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन में सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek MT6886 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB तक RAM दी जा सकती है।
आपको बता दें, वीवो वी27 सीरीज भारत में कल 1 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाली है। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे। यह फोन Vivo V27, Vivo V27 Pro और Vivo V27e होंगे। हाल ही में फोन के प्रो वेरिएंट्स की कीमत ऑनलाइन लीक हुई थी।
लीक के मुताबिक, Vivo V27 Pro फोन भारत में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। इसका एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये होगी। इसके अलावा, टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये होगी। यह फोन Magic Blue और Noble Black कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
वीवो वी27 प्रो फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, नॉन-प्रो मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल नहीं मिलेगा। हालांकि, फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में 50MP कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। प्रो वेरिएंट MediaTek’s Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, Vivo V27 को S16 का रिब्रांडेड वर्जन बताया है और उसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
वीवो की इस लेटेस्ट सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 66W का फास्ट चार्जर मिलेगा। हालांकि बैटरी को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन यह मोबाइल 12GB रैम के साथ लॉन्च होगा। इसमें यूजर्स को 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें रैम एक्सपेंशन का भी फीचर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language