comscore

Vivo T4 5G फोन 7300mAh बैटरी के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री, 22 अप्रैल को है लॉन्चिंग

Vivo T4 5G फोन भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। फोन लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की बैटरी क्षमता से जुड़ी जानकारी दे दी है। यह फोन 7300mAh की जंबो बैटरी के साथ आने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2025, 12:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T4 5G फोन तगड़ी बैटरी क्षमता के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी फोन से जुड़ी कई जानकारियों से पर्दा उठा रही हैं। वहीं, अब फाइनली कंपनी ने फोन की बैटरी क्षमता को भी रिवील कर दिया है। यह फोन भारत में 7300mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा। बता दें, इससे पहले iQOO कंपनी भी 7300mAh बैटरी के फोन मार्केट में ला चुकी है, जिसका नाम IQOOZ10 है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

iQOO India ने अपने X हैंडल के जरिए Vivo T4 5G फोन की बैटरी क्षमता फाइनली रिवील कर दी है। कंपनी ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि यह फोन 7300mAh दमदार बैटरी के साथ आने वाला है। इसके साथ फोन में 90W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगी। इतना ही नहीं यह फोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। इसके अलावा, फोन में बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट साइट के जरिए फोन का लुक और मेन फीचर्स की जानकारी दी गई है। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Vivo T4 5G leak Specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo T4 5G फोन में 6.67-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। साथ ही फोन की मैक्स ब्राइटनेस 5,000 nits दी जाएगी। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम कर सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

इस सेटअप में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 7300mAh की है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।