comscore

Vivo T4 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल

Vivo T4 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन होगा। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। यहां जानें डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Apr 14, 2025, 03:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T4 5G India launch Date: कंपनी ने फाइनली वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 5G स्मार्टफोन का ही अपग्रेड वर्जन होगा। कंपनी ने कुछ समय पहले ही फोन की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म किया था। कंपनी ने रिवील किया था कि यह भारत की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होने वाला है। इस फोन में कंपनी 7300mAh की दमदार बैटरी देने सकती है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo X200 FE 5G फोन 4000 रुपये सस्ता, 50MP सेल्फी कैमरा 16GB RAM और 512GB स्टोरेज जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Vivo T4 5G India launch Date

कंपनी ने Vivo T4 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म दी है। यह फोन भारत में 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर लाइव होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड साइट लाइव हो चुकी है, जहां फोन का लुक और कुछ प्रमुख फीचर्स सामने आए हैं। news और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का फ्लैट Discount, यहां मिल रही सुनहरी Deal

Vivo T4 5G Specifications

फ्लिपकार्ट के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Adreno 810 ग्राफिक्स मिल सकता है। इस फोन में कंपनी 12GB RAM व 256GB स्टोरेज दी जाएगी।

इसके अलावा, कंपनी ने टीज किया है कि यह सबसे बड़ी बैटरी के साथ भारत में दस्तक देगा। यह बैटरी 7300mAh हो सकती है, जिसके साथ 90W वायर्ड चार्डिंग सपोर्ट मिल सकता है।

लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले में 5000 Nits तक की ब्राइटनेस होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 2 का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।