
Vivo T3 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सबसे पतला फोन है। इस डिवाइस में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 8GB रैम और स्नैपड्रैगन चिपसेट मिलती है। बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलता है। इस नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
Vivo T3 Pro 5G दो कलर ऑप्शन सेंडस्टोन ऑरेंज और Emerald ग्रीन में आता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का सोनी आईएमएक्स882 लेंस और 8MP का वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। इसमें गोल आकार की LED फ्लैश लाइट भी लगी है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए नए मोबाइल फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
टी3 प्रो 5जी में 6.7 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें फास्ट फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है।
वीवो के नए मोबाइल फोन में 5500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी सुपर बैटरी सेवर और ओवरनाइट चार्जिंग प्रोटेक्शन से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वीवो टी3 प्रो 5जी के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 23,999 रुपये में अवेलेबल है। इस पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 3 सितंबर 2024 से शुरू होगी।
बता दें कि वीवो ने टी3 प्रो से पहले वीवो वी40 सीरीज को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में वीवो वी40 और वी40 प्रो डिवाइस शामिल हैं। इनमें कर्व्ड स्क्रीन से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language