comscore

Vivo G2 स्मार्टफोन लॉन्च, 5000mah बैटरी के साथ वीवो G Series का पहला फोन

Vivo G2 स्मार्टफोन वीवो जी सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। इसे कंपनी ने कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 19, 2024, 10:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo G2, वीवो जी सीरीज का पहला स्मार्टफोन है।
  • इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।
  • स्मार्टफोन कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo G2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो जी सीरीज का पहला स्मार्टफोन में है। पिछले हफ्ते फोन को Google Play Console पर स्पॉट किया गया था। फोन को दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट में बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आया है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Vivo G2 Specs

Vivo G2 स्मार्टफोन मेम 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1612 x 720 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Origin OS 3 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 13MP का कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 8GB तक RAM दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रो एसडी स्लॉट भी मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। यह 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 5G, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

इसके फीचर्स और डिजाइन को देखकर लग रहा है कि फोन दिसंबर, 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y36i का रीब्रांडेड मॉडल है। अभी Vivo G2 को केवल चीन में लॉन्च किया गया है।

कितनी है फोन की कीमत?

कीमत की बात करें तो फोन के बेस वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,199 Yuan (लगभग 14,174 रुपये) है। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan (लगभग 17,503 रुपये), 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,599 Yuan (लगभग 18,671 रुपये) और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,899 Yuan (लगभग 22,175 रुपये) है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन एक ही कलर ऑप्शन Deep Sea Black में लॉन्च किया गया है। अभी अन्य बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।