
दो नए JioPhone को सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर स्पॉट किया गया है। इसका मतलब है कि हैंडसेट को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा। Reliance इस महीने के अंत में एक Annual General Meeting होस्ट करने वाला है। इसमें कंपनी अपने अपकमिंग बिजनेस प्लान्स की घोषणा करेगी। इसी इवेंट में कंपनी दो नए JioPhones भी पेश कर सकती है। यह 5G सपोर्ट के साथ आने वाले बजट फ्रैंडली हैंडसेट होंगे। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें
Tipster Mukul Sharma ने ट्वीट के जरिए बताया है कि दो नए JioPhone को BIS पोर्टल पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में जियो ब्रांडिंग के तहत JBV161W1 और JBV162W1 मॉडल नंबर के साथ दो फोन्स को देखा गया है।
New Jio phones receive the Indian BIS certification.#Jio pic.twitter.com/v23rbCgnvA
— Mukul Sharma (@stufflistings) August 11, 2023
टिप्स्टर ने बताया है कि ये फोन Unisoc 5G या Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 13MP का मेन कैमरा मिल सकता है। साथ ही, 2MP का दूसरा कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
इससे पहले जियो ब्रांडिंग के तहत एक अन्य फोन Geekbench पर स्पॉट किया गया था। गीकबैंच लिस्टिंग में बताया गया था कि फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर, 4GB RAM से लैस है। हालांकि, इस डिवाइस का मॉडल नंबर BIS पर लिस्ट हुए फोन्स के मॉडल नंबर से अलग है। पुराना मॉडल एक टेस्ट यूनिट हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 अगस्त को Reliance AGM इवेंट होने वाला है। इसमें जियो 5G प्लान्स और रिचार्ज अनाउंस कर सकता है। अभी तक, Jio टेस्टिंग के आधार पर पूरे भारत में अनलिमिटेड 5G ऑफर किया जा रहा है। Jio कोई भी 5G प्लान अलग से नहीं ऑफर करता है। इस कारण इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि इस अपकमिंग इवेंट में Jio नए 5G रिचार्ज प्लान की घोषणा करेगा।
JioPhones और 5G प्लान के साथ-साथ कंपनी इवेंट में Jio AirFiber भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल की एजीएम में एयरफाइबर की घोषणा की थी और इस साल आखिरकार एक कमर्शियल यूनिट पेश हो सकती है।
Jio AirFiber, वाईफाई का यूज करके इंटरनेट राउटर के रूप में काम करने के लिए Jio 5G नेटवर्क का यूज करता है। यूनिट का आकार JioFi हॉटस्पॉट से बड़ा होगा।
रिलायंस के एजीएम इवेंट की स्ट्रीमिंग को कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह इवेंट 28 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language