Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 20, 2025, 04:31 PM (IST)
Tecno Spark 30C स्मार्टफोन का नया 8GB RAM वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इस नए रैम वेरिएंट के साथ कंपनी 8GB वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट मिलेगा। इस तरह इस बजट फोन में यूजर्स को 16GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में यूजर्स को 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
कंपनी ने Tecno Spark 30C 5G फोन को नए 8GB RAM वेरिएंट में पेश किया है। इस मॉडल की कीमत 12,999 रुपय है। इस फोन की सेल भारत में कल 21 जनवरी से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। फोन में तीन कलर ऑप्शन Azure Sky, Midnight Shadow और Aurora Cloud मिलते हैं। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
-6.67 इंच का डिस्प्ले और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
-MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर
-48MP का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा
-8MP का फ्रंट कैमरा
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 8GB + 8GB RAM यानी 16GB RAM का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज 128GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में यूजर्स को 48MP का Sony IMX582 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। बता दें, कंपनी इस फोन को पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है। इस फोन में अब ज्यादा रैम मॉडल में पेश किया गया है।