
Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन भारत में पिछले महीने लॉन्च हुआ था। उस वक्त कंपनी ने फोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो के इस बजट फोन में यूजर्स को 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं नई वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने लॉन्च के वक्त Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया था। इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, अब इसका नया 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत 14,999 रूपये है। इस फोन को भी पिछले वेरिएंट की तरह तीन कलर ऑप्शन- मेटा ब्लू, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
New variant alert!
Spark 10 5G with 16GB* RAM + 128GB ROM now available at nearest retail stores.
Buy now !!#5G #Spark105G #Spark10Universe #128GBROM pic.twitter.com/NOs6Uogp3Q— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) April 14, 2023
टेक्नो के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz तक फ्लूड मोशन टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6020 7nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अब 8GB RAM + 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश लाइट बैक में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Tecno Spark 10 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 39 दिनों तक स्टैंडबाई में रह सकती है। साथ ही फोन Android 13 बेस्ड HiOS 12.6 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language