18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 108MP का कैमरा, जानिए कीमत

Tecno Pova 6 Pro 5G को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह पहला डिवाइस है, जो 70W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में 108MP का कैमरा और बढ़िया डिस्प्ले मिलता है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 29, 2024, 01:22 PM IST

Tecno Pova 6 Pro 5G
The device houses a 6,000mAh battery and supports 70W fast charging support. It runs on Androids 14 OS with HiOS 14 on top. It has an IP53 rating and comes with an in-display fingerprint scanner. Let's take a look at some alternatives to the Pova 6 Pro 5G.

Story Highlights

  • Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है
  • यह पहला फोन है, जो 70W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है
  • इस हैंडसेट की कीमत मिड रेंज में रखी गई है

Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस डिवाइस को टेक्नो पोवा 5 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। इस फोन का डिजाइन बहुत यूनीक है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 108MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सैमसंग, रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स से होगा।

Tecno Pova 6 Pro 5G specifications

1. Arc एलईडी लाइट
2. AMOLED डिस्प्ले
3. MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर
4. 12GB रैम
5. 256GB इंटरनल स्टोरेज
6. 108MP कैमरा
7. 6,000mAh बैटरी
8. 70W फास्ट चार्जिंग
9. Android 14

टेक्नो के नए मोबाइल फोन Tecno Pova 6 Pro 5G का डिजाइन इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो से मिलता-जुलता है। इसमें Arc डिजाइन वाली LED लाइट मिलती है, जो म्यूजिक के हिसाब से चलती हैं। इस लाइट को यूजर्स अपने हिसाब से कस्टामाइज भी कर सकते हैं। इस फोन में 6.78 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।

पोवा 6 प्रो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6080 चिप, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें वीसी कूलिंग और Z-axis linear मोटर भी लगी है। इसके अलावा, फोन में वर्चुअल रैम भी है।

कैमरा

टेक्नो के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 108MP का कैमरा लेंस है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का डेप्थ और Auxiliary लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा लेंस मिलता है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी और अन्य डिटेल

टेक्नो पोवा 6 प्रो में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें डुअल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस दिया गया है। साथ ही, फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसको IP53 की रेटिंग भी मिली है।

TRENDING NOW

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India

Tecno Pova 6 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 21,999 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों स्टोरेज मॉडल पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की सेल 4 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर शुरू होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language