Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 24, 2024, 02:12 PM (IST)
TECNO POP 9 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो के स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन के लिए Dynamic Port फीचर दिया गया है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें NFC का सपोर्ट दिया गया है। आइये, जानते हैं नए फोन के फीचर्स और कीमत… और पढें: TECNO POP 9 5G फोन 8GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
टेक्नो पॉप 9 5जी Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4GB रैम और वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।
नए मोबाइल फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। फोटो क्लिक करने के लिए 48MP का Sony IMX582 लेंस और एक AI सेंसर मिलता है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
पॉप 9 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसका वजन 189 ग्राम है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है।
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो का यह स्मार्टफोन Midnight Shadow, Azure Sky और Aurora Cloud कलर में अवेलेबल है। इसके 4GB+64GB स्टोरेज और 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 9499 रुपये और 9,999 रुपये है। इस फोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसकी सेल अमेजन इंडिया पर 7 अक्टूबर से शुरू होगी।