Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2024, 12:04 PM (IST)
Tecno Pop 8 भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन Dynamic Port फीचर के साथ आता है, जो बिल्कुल iPhone में मिलने वाले डायनामिक आइलैंड फीचर की तरह काम करता है। पावर के लिए फोन में दमदार बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64GB स्टोरेज से लेकर AI कैमरा तक दिया गया है। बजट सेगमेंट में इसका मुकाबला Xiaomi, Realme, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा। और पढें: Smartphones under 7000: सस्ते में बहन को गिफ्ट करना है नया स्मार्टफोन? 7000 से कम के बढ़िया ऑप्शन
1. Android 13
2. एचडी प्लस डॉट-इन आईपीएस डिस्प्ले
3. Dynamic Port
4. Unisoc T606 प्रोसेसर
5. 4GB रैम
6. 64GB स्टोरेज
7. 12MP एआई कैमरा
8. 8MP का एआई कैमरा
9. 5000mAh बैटरी और पढें: Amazon Deals on Smartphones: सस्ते में खरीदें नया स्मार्टफोन, 400 रुपये से कम में लाएं घर
टेक्नो पॉप 8 एंड्रॉइड 13 (Android 13) बेस्ड HiOS 13.0 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस डॉट-इन आईपीएस डिस्प्ले है, जो Dynamic Port से लैस है। इसमें आईफोन की तरह कॉल और मैसेज जैसे नोटिफिकेशन मिलते हैं। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 1612*720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसको IPX2 की रेटिंग मिली है। और पढें: Smartphones under 7000 on Amazon: इतने सस्ते दोबारा नहीं मिलेंगे फोन, कीमत 7 हजार से कम
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए नए मोबाइल फोन में Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है।
टेक्नो ने इस स्मार्टफोन में 12MP का डुअल AI कैमरा सेटअप दिया गया है, जो डुअल फ्लैश लाइट से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का AI कैमरा मिलता है। इसमें मिनी डुअल माइक्रो स्लिट फ्लैशलाइट लगी है।
Tecno Pop 8 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 10W का चार्जर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी स्टैंड बाय मोड में 38 दिन तक चलती है। फोन में 3 डुअल सिम स्लॉट, डुअल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एसडी कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Tecno Pop 8 की कीमत 5,999 रुपये है। यह फोन Gravity Black, Mystery White और Alpenglow Gold कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन की सेल शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।