30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Camon 20 Avocado Art एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Tecno Camon 20 Avocado Art Edition को पेश कर दिया गया है। इस फोन का डिजाइन शानदार है। इसमें AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 29, 2023, 06:37 PM IST

Tecno Camon 20 Avocado Art Edition

Story Highlights

  • Tecno Camon 20 Avocado Art एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस डिवाइस के बैक-पैनल में लेदर फिनिश दी गई है।
  • फोन में 64MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

Tecno Camon 20 Avocado Art Edition भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन का कलर लाइट ग्रीन है। इसके बैक-पैनल में प्रीमियम लेदर फिनिश मिलती है। हालांकि, इस लेटेस्ट एडिशन के फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आपको कैमन 20 स्मार्टफोन वाले ही फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि Tecno ने पिछले महीने जुलाई में कैमन 20 सीरीज के तहत कैमन 20 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इसके अलावा, कैमन 20 प्रीमियर 5G और कैमन 20 प्रो से भी पर्दा उठाया गया।

Tecno Camon 20 Avocado Art Edition Specifications

Tecno Camon 20 के नए एडिशन में 6.67 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। अच्छी परफोर्मेंस के लिए स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 13.0 पर काम करता है।

कैमरा डिटेल

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 64MP मेन लेंस के साथ 2MP के दो सेंसर मिलते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

टेक्नो कैमन 20 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी सपोर्ट, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। साथ ही, फोन में सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

भारत में कितनी है कीमत

कंपनी ने टेक्नो कैमन 20 के नए एडिशन को 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इस डिवाइस को रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर अभी तक लिस्ट नहीं किया गया है। उम्मीद है इस हैंडसेट को जल्द बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा।

TRENDING NOW

Tecno Spark 10C की डिटेल

स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने इस साल मई में Tecno Spark 10C को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में 5.56 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language