
Sony Xperia 1 VII स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को XQ-FS54 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। इसे फोन की बैटरी और डिस्प्ले की डिटेल सामने आ गई है। आइये, जानते हैं।
GSMA IMEI डेटाबेस की बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करेगा।
फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 2967 पॉइंट और मल्टीकोर टेस्ट में 9017 पॉइंट्स मिले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन को हाल में US FCC सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस सर्टिफिकेशन के अनुसार, हैंडसेट का साइज 162 x 74.5 x 8.5mm है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के बैक साइड में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ 12MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिल सकता है।
स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन को 15 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत USD 1,399 (लगभग 1,18,380 रुपये) हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को जुलाई 2025 में पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language