15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Smartphones Launched in April 2024: Vivo T3x 5G से लेकर Realme P1 सीरीज तक, अप्रैल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन

Smartphones Launched in April 2024: अप्रैल का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहा है। इस महीने Realme ने अपनी नई P सीरीज से भी पर्दा उठाया है। यहां देखें अप्रैल में लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Apr 30, 2024, 04:20 PM IST

Smartphones Launched in April 2024

Story Highlights

  • अप्रैल में लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन
  • इस महीने Realme P सीरीज हुई लॉन्च
  • यहां देखें इस महीने लॉन्च हुए फोन

Smartphones Launched in April 2024: अप्रैल का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी स्पेशल रहा है। इस महीने Samsung, Vivo, Realme, Moto जैसे ब्रांड्स के फोन शामिल हैं। अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप अपने लिए इन लेटेस्ट फोन का चुनाव कर सकते हैं। यहां देखें अप्रैल में लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन की लिस्ट।

Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G

Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G फोन को 8 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत क्रमश: 26,999 रुपये और 13,299 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो 6.7 इंच और 6.5 डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 व MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी फोन में 50MP+8MP+2MP व 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, 50MP+5MP+2MP के बैक और फ्रंट में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज में Infinix Note 40 Pro और Pro+ 5G फोन शामिल हैं। इनकी कीमत 21,999 रुपये और 24,999 रुपये हैं। फीचर्स की बात करें, तो इन फोन में 6.78 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 108MP+2MP+2MP कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh है। प्लस मॉडल में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, MediaTek DIMENSITY 7020 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 4600mAh की है।

Vivo T3x 5G

Vivo T3x 5G फोन को 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP व 2MP कैमरा है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme P1 और P1 Pro 5G

Realme P1 की कीमत शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है, वहीं प्रो मॉडल को 19,999 रुपये में पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 120Hz का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, पी1 फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। पी1 प्रो Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।

Moto G64 5G

Moto G64 5G फोन को 14,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

itel S24

itel S24 बजट फोन को 9,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन में 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G91 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G कंपनी के लेटेस्ट मिड-रेंज फोन हैं। इन फोन को 15,999 रुपये व 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो नार्जो 70 फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा व 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। नार्जो 70एक्स 6.72 इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा व 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

TRENDING NOW

Realme C65 5G

Realme C65 5G फोन को 11,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, Dimensity 6300 5G प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language