
Smartphones launch in Next Week: मई का महीना कई स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा है। पिछले हफ्ते ही Google ने गुपचुप तरीके से अपना Google Pixel 8a फोन लॉन्च किया है। वहीं, अगले हफ्ते भी स्मार्टफोन लॉन्च की कतार लगने वाली है। जी हां, Samsung, iQoo व Motorola जैसे ब्रांड्स इस हफ्ते अपने कई नए फोन लॉन्च करने वाले हैं। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको अभी बेहतर विकल्प के लिए अपने पैसे बचाकर रखने चाहिए। यहां देखें अगले हफ्ते भारत में कौन-कौन से फोन होंगे लॉन्च।
iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन भारत में 16 मई को भारत में लॉन्च होगा। फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमर दिया जाएगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन की कीमत व उपलब्धता 16 मई को लॉन्च वाले दिन रिवील कर दी जाएगी।
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन भी भारत में 16 मई को लॉन्च होगा। इस फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले Flipkart पर लिस्ट हो चुके हैं। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमर दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy F55 5G फोन 17 मई शुक्रवार को भारत में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज भी रिवील कर दी है। इस फोन को 30,000 से कम की कीमत में पेश किया जाएगा। फोन के बैक पर लेदर फिनिश मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला sAmoled+ डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल होगा। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language