
Samsung कुछ महीने के अंदर अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इनके नाम Samsung Galaxy Z Fold 5 और Z Flip 5 होंगे। इन हैंडसेट को 3C Certifications पर स्पॉट किया है। इससे पता चलता है कि इन दोनों स्मार्टफोन में 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा। साथ ही इन दोनों हैंडसेट को लेकर इससे पहले भी जानकारी सामने आ चुकी हैं। बीते साल कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4 को लॉन्च कर चुकी है और इस साल इनके अपग्रेड वेरिएंट को लॉन्च करना है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर ट्वीट करके जानकारी दी है। इसके साथ ही एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है। ट्वीट में मुकुल शर्मा ने बताया है कि सैमसंग के इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में 25W का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो कम समय में मोबाइल को चार्ज करने की काबिलियत रखता है।
सैमसंग के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन जुलाई में दस्तक दे सकते हैं। यह जानकारी IT Home की एक रिपोर्ट्स में शेयर की है और इसका मास प्रोडक्शन जून महीने में शुरू हो सकता है। हालांकि अभी लॉन्चिंग को लेकर कोी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच का 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया जा सकता है और इसमें AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह फोन 2 हजार रेजोल्यूशन तक प्रोड्यूस कर सकेगा। इस हैंडसेट में कवर डिस्प्ले 6.2 इंच का मिलेगा, जिसमें संभावित पंच होल कटआउट भी मिलेगा। यह डिस्प्ले पुराने मॉडल की तुलना में अपग्रेड हो सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 के संभावित कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फ्रंट साइड 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें बेहतर वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलेगी।
इस साल लॉन्च होने वाले फ्लिप फोन में कई बदलाव नजर आने वाले हैं। इस बार बाहर की तरफ 3.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो नए वर्जन को पुराने वर्जन से एकदम अलग बना सकता है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ दस्तक देगा। यह Full HD+ रेजोल्यूशन देगा। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language