comscore

Samsung इस साल नहीं लाएगा Foldable Tablet, जानें क्या है प्लान

सैमसंग के Z Fold में ट्रिपल फोल्ड स्क्रीन दिया जा सकता है। इसमें यूजर्स को मैग्नेटिक डॉक चार्जिंग सिस्टम और S Pen का चार्जर भी मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 10, 2023, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Z Tablet में ट्रिपल फोल्ड दिया जा सकता है।
  • Samsung Galaxy Z Tablet में 7.6 इंच से भी बड़ा स्क्रीन मिल सकता है।
  • सैमसंग के इस टैबलेट में वायरलेस चार्जर और S Pen सपोर्ट मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung के फोल्ड स्मार्टफोन की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस साल कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका था कि कोरियाई ब्रांड इस साल फोल्ड स्क्रीन वाला टैबलेट लॉन्च करेगा। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा है कि इस साल कंपनी फोल्ड टैबलेट लाने के प्लान को रोक सकती है और अगले साल अपने फोल्ड टैबलेट पेश कर सकती है। फोल्ड डिवाइस के चलते उसकी स्क्रीन को मोड़कर छोटा और अनफोल्ड करके बड़ा किया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स टैबलेट को मोड़कर पॉकेट में रख सकेंगे।

सैमसंग के फोल्ड टैबलेट में कंपनी प्लैक्सिबल OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही इसमें 5G कनेक्टिविटी भी नजर आएगी। पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया था कि इस साल कंपनी अपना पहलो फोल्ड स्क्रीन वाला टैबलेट लॉन्च कर सकती है।

टिप्स्टर ने दी जानकारी

टिप्स्टर Revegnus ने ट्वीट में कहा है कि सैमसंग का नया फोल्ड टैबलेट Galaxy Z Tab को इस साल आखिर में पेश किया जा सकता है, जो Galaxy Tab S9 लाइनअप के साथ पेश किया जा सकता है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अगले साल लॉन्च होने वाले Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के दौरान इस फोल्ड टैबलेट को पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है।

Galaxy Z Tab के संभावित फीचर्स

सैमसंग के इस अपकमिंग टैबलेट में एक बड़े आकार का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो Samsung Galaxy Z Fold 4 से भी बड़ा होगा। फोल्ड 4 में 7.6 इंच का इनर डिस्प्ले है। अपकमिंग टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें लार्ज साइज का बैटरी बैकअप दिया जा सकता है।

Galaxy Z Tab में मिल सकता है ट्रिपल फोल्ड

सैमसंग के Z Fold में ट्रिपल फोल्ड स्क्रीन दिया जा सकता है। इसमें यूजर्स को मैग्नेटिक डॉक चार्जिंग सिस्टम और S Pen का चार्जर भी मिलेगा। हालांकि अभी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।