
Samsung अगले महीने अपना अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ कंपनी Galaxy Z Flip 4 भी पेश कर सकती है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
अगले महीने यानी जुलाई में Unpacked Event का आयोजन करने वाला है। इसमें कंपनी इन स्मार्टफोन के साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। MysmartPrice की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि अपकमिंग Galaxy Z Fold 5 की कीमत मौजूदा फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 4 से कम होगी।
Revegnus की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमत 1,699 डॉलर (लगभग 1,39,526 रुपये) होगी, जो कि Galaxy Z fold 4 की लॉन्च कीमत से 100 डॉलर कम है। हालांकि, ध्यान रखें कि अभी कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है। यह एक लीक रिपोर्ट है। लॉन्च के समय ही फोन की सटीक कीमत पता चलेगी।
कई लीक रिपोर्ट्स में फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.6 इंच का QHD+ AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही, फोन 6.5 इंच के Full HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ ला सकती है। फोन 12GB LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 12MP के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है। खबरों की मानें तो इसमें 48MP का एंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।
फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 45W फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 4400mAh की बैटरी दी जा सकती है। बाकी जानकारी तो लॉन्चिंग के समय ही रिवील होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language