comscore

Samsung फैन्स होंगे निराश! Galaxy Z Fold 5 में नहीं मिलेगा 200MP कैमरा

Samsung के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 के बारे में एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले मॉडल वाले कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 12, 2023, 07:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सैमसंग का अपकमिंग फोल्डेबल फोन फैंस को निराश कर सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में पिछले साल वाला कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • दक्षिण कोरियाई कंपनी के ये फोल्डेबल फोन अगस्त में लॉन्च हो सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के ये फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल आए Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को रिप्लेस करेंगे। इन दोनों डिवाइसेज के बारे में अभी से कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने पिछले महीने ही Galaxy S23 Series को उतारा है, जिसके अल्ट्रा मॉडल में 200MP का कैमरा दिया गया है। news और पढें: OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: एक-दूसरे से हैं कितने अलग? जानें यहां

सैमसंग के फैंस को अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन से निराशा हाथ लग सकती है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने Galaxy Z Fold 5 में Galaxy Z Fold 4 जैसा ही कैमरा सेटअप रखेगा। news और पढें: Top-5 Smartphones launched in July: Nothing Phone (2) से लेकर Samsung Galaxy Z Fold5 तक, इस महीने लॉन्च हुए ये 5 धाकड़ स्मार्टफोन्स

Ice Universe ने Samsung Galaxy Z Fold 5 के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसके मुताबिक यह फोन Galaxy Z Flip 4 जैसे कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसमें HP2 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करना नामुमकिन है, जिसे हाल में लॉन्च हुए Galaxy S23 Ultra में लगाया गया है। सैमसंग का नए HP2 सेंसर की मोटाई और उसका साइज फोल्डेबल स्मार्टफोन में फिट होना मुश्किल है। ऐसे में ब्रांड पिछले साल लॉन्च हुए डिवाइस में इस्तेमाल किए गए कैमरा सेंसर के साथ जा सकता है।

Galaxy Z Fold 4 का कैमरा

Samsung Galaxy Z Fold 4 में इन-हाउस ISOCELL GN3 सेंसर दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इस कैमरा सेंसर की साइज 1.0 माइक्रोन है। साथ ही, इसमें एडवांस इमेजिंग फीचर जैसे कि डुअल पिक्सल PDAF (Phase Detection Auto Focus), OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेश) आदि शामिल हैं।

इस साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 200MP का कैमरा मिलता है। यह सेंसर f/1.8 अपर्चर और 0.6 माइक्रोन पिक्सल साइज को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस दिया गया है, जो बेहतर लो लाइट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। सैमसंग का यह नया कैमरा सेंसर डुअल वर्टिकल ट्रांसफर गेट टेक्नोलॉजी और इन्हांस कलर एक्यूरेसी और ओवर एक्सपोजर के साथ-साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर को सपोर्ट करता है।