
Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के ये फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल आए Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को रिप्लेस करेंगे। इन दोनों डिवाइसेज के बारे में अभी से कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने पिछले महीने ही Galaxy S23 Series को उतारा है, जिसके अल्ट्रा मॉडल में 200MP का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग के फैंस को अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन से निराशा हाथ लग सकती है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने Galaxy Z Fold 5 में Galaxy Z Fold 4 जैसा ही कैमरा सेटअप रखेगा।
Ice Universe ने Samsung Galaxy Z Fold 5 के बारे में जानकारी शेयर की है, जिसके मुताबिक यह फोन Galaxy Z Flip 4 जैसे कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसमें HP2 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करना नामुमकिन है, जिसे हाल में लॉन्च हुए Galaxy S23 Ultra में लगाया गया है। सैमसंग का नए HP2 सेंसर की मोटाई और उसका साइज फोल्डेबल स्मार्टफोन में फिट होना मुश्किल है। ऐसे में ब्रांड पिछले साल लॉन्च हुए डिवाइस में इस्तेमाल किए गए कैमरा सेंसर के साथ जा सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 में इन-हाउस ISOCELL GN3 सेंसर दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इस कैमरा सेंसर की साइज 1.0 माइक्रोन है। साथ ही, इसमें एडवांस इमेजिंग फीचर जैसे कि डुअल पिक्सल PDAF (Phase Detection Auto Focus), OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेश) आदि शामिल हैं।
इस साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S23 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 200MP का कैमरा मिलता है। यह सेंसर f/1.8 अपर्चर और 0.6 माइक्रोन पिक्सल साइज को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस दिया गया है, जो बेहतर लो लाइट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। सैमसंग का यह नया कैमरा सेंसर डुअल वर्टिकल ट्रांसफर गेट टेक्नोलॉजी और इन्हांस कलर एक्यूरेसी और ओवर एक्सपोजर के साथ-साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर को सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language