Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 19, 2025, 09:18 AM (IST)
Samsung ने पिछले साल Galaxy Z Flip 6 को पिछले साल लॉन्च किया था। अब कंपनी इस लाइनअप में किफायती फ्लिप फोन को जोड़ने की योजना बना रही है। यह Samsung Galaxy Z Flip FE हो सकता है, जिसकी लॉन्चिंग डिटेल लीक हो चुकी है। अब इस हैंडसेट के मुख्य फीचर्स सामने आ गए हैं। आइए यहां जानते हैं… और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर PandaFlash ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट Samsung की फ्लिप सीरीज के प्रोटोटाइप की तस्वीर शेयर की है। इससे संकेत मिल रहा है कि यह Samsung Galaxy Z Flip FE हो सकता है। इसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) और हिंज मैकेनिज्म को देखा जा सकता है, जो बिल्कुल गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 के जैसा है। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
टिप्सटर ने आगे बताया कि अपकमिंग फ्लिप फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स होगी। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में Exynos चिप दी जाने की उम्मीद है। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
इस फ्लिप डिवाइस की बॉडी को मजबूती देने के लिए Aluminium फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus भी लगाया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 दिया जाएगा। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी भी मिलेगी।
कोरियन जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी जेड फ्लिप एफई की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग हैंडसेट को जुलाई से अगस्त के बीच ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत भी 40 से 50 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।
अंत में आपको बताते चलें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस फ्लैगशिप फोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.2 इंच का HD+ AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite चिप दी गई है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 12MP का सेकेंडरी और 10MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 12MP का कैमरा मिलता है।