
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 22, 2023, 06:14 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन्स हैं, जो कि प्रीमियम रेंज के तहत पेश किए गए हैं। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि कंपनी जल्द ही Z सीरीज के तहत किफायती फोन लाने की तैयारी कर रही है। मार्केट में इन दिनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हाई-एंड ब्रांड के साथ-साथ बजट फोन निर्माता कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में सस्ते फोल्डेबल फोन लेकर आ रही हैं। इसमें Motorola Razr 40 सीरीज, Oppo Find N2 Flip, Xiaomi Mix Fold 3 आदि शामिल हैं। इसी क्रेज को देखकर अब सैमंसग कंपनी भी अपने पोर्टफोलियो में सस्ते फोल्डेबल फोन लेकर आने की तैयारी कर रही है।
Revegnus (@Tech_Reve) नाम के टिप्सटर ने X (Twitter) पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते किफायती Samsung फोल्डेबल फोन की जानकारी दी है। टिप्सटर के मुताबिक, कंपनी जल्द ही मार्केट में Galaxy Z FE (lite model) लेकर आने वाली है।
The S23 FE is set to be released soon, and there are possibilities that Samsung plans to consistently introduce the FE brand annually. Simultaneously, there are rumors of ongoing testing for the launch of the Galaxy Z FE(lite model), after the Fold/Flip 6.
— Revegnus (@Tech_Reve) August 20, 2023
बता दें, कंपनी FE (Fan Edition) रेंज के तहत प्रीमियम मॉडल्स के सस्ते वेरिएंट लॉन्च करती है। Samsung Galaxy Z के तहत फोल्डेबल और फ्लिप फोन पेश किए जाते हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि कंपनी मार्केट में अब फोल्डेबल फोन का फैन एडिशन भी लेकर आएगी, जो कि किफायती कीमत में पेश किए जा सकते हैं।
टिप्सटर ने ट्वीट में आगे लिखा है कि यह नया Samsung Galaxy Z FE (Fan Edition) मॉडल Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन्स लॉन्च के बाद यानी अगले साल पेश किया जा सकता है।
फिलहाल कंपनी Samsung Galaxy S23 FE लाने की तैयारी में है। बता दें, कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज में तीन मॉडल्स Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra को लॉन्च किया गया था।
वहीं, लीक्स की मानें तो कंपनी अब इस सीरीज के तहत जल्द ही किफायती मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई लेकर आने वाल है। हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में ऑफिशियल डिटेल रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई मॉडल के लॉन्च होने के बाद कंपनी अन्य एफई मॉडल्स का भी ऐलान कर सकती है।