Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 30, 2025, 12:06 PM (IST)
Image: Galaxy Club
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट अगले महीने 9 जुलाई को आयोजित किया जाने वाला है। इस दौरान कंपनी अपने मच-अवेटेड फोल्डेबल फोन लेकर आने वाली है, जिसमें Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 शामिल हो सकते हैं। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में सामन आया है कि कंपनी इस दौरान अपने ट्राई-फोल्ड फोन को भी पेश कर सकती है। जी हां, फैन्स इस फोन का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। फाइनली सैमसंग के ट्राई-फोल्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर Samsung Galaxy Tri-Fold डिवाइस से जुड़ी जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें, तो कंपनी फाइनली इस साल अपना ट्राई फोल्ड डिवाइस मार्केट में पेश कर सकती है। टिप्सटर की मानें, तो इसे Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान 9 जुलाई को Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 डिवाइस के साथ पेश किया जाएगा। और पढें: Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित
लीक्स की मानें, तो सैमसंग के ट्राई फोल्ड फोन में कंपनी 9.96 इंच का प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले देने वाली है। वहीं, फोल्ड होने के बाद इसमें 6.49 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में कंपनी 16GB RAM व 1TB स्टोरेज दे सकती है। कंपनी इस फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा दे सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
इसके अलावा, फोन में Carbon-silicon solid बैटरी दे सकती है। इसके अलावा, अभी इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस फोन के कई प्रोटोटाइप पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन सामने आ चुके हैं।
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट की बात करें, तो यह इवेंट 9 जुलाई को आयोजित होने वाला है, जो कि भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे शुरू होगा। इस दौरान कंपनी Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को पेश कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने डिवाइस से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।