22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 सीरीज जल्दी देगी बाजार में दस्तक, सर्वे से हुआ कंफर्म!

Samsung Galaxy S25 Series को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप में आने वाले Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra में एलटीपीओ डिस्प्ले से लेकर 200MP तक का कैमरा मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 13, 2024, 11:55 AM IST

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G (3)

Samsung Galaxy S25 Series पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस लाइनअप से जुड़ी तमाम लीक्स और रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। अब इस अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। हालांकि, स्मार्टफोन जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 25 सीरीज की लॉन्चिंग, फीचर्स या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

जल्दी होगी लॉन्च

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक Vietnamese रिटेलर का सर्वे सामने आया है। इससे पता चला है कि Samsung Galaxy S25 सीरीज में आने वाले डिवाइस Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra की प्री-बुकिंग 5 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

उम्मीद है कि इस लाइनअप को 10 जनवरी से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि अब तक जितनी भी S-सीरीज आई हैं, उन्हें जनवरी के मध्य में लॉन्च किया गया है, लेकिन साल 2025 में पहली बार होगा, जब नई S-सीरीज को जल्दी ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा।

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

हालिया लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra में क्रमश: 6.3 इंच, 6.8 इंच और 6.9 इंच का एलटीपीओ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स होगी। इसको S-Pen का सपोर्ट भी मिलेगा।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy S25 सीरीज में Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटो क्लिक करने के लिए अल्ट्रा में 200MP और प्लस व बेस वेरिएंट में 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दी जाने की संभावना है। सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी और अन्य डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी एस 25 और एस 25 प्लस में 4900mAh की बैटरी दी जा सकती है। अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, तीनों फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया जाएगा।

TRENDING NOW

संभावित कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 25 सीरीज की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 75000 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं, लाइनअप के सभी मॉडल कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language