
Samsung Galaxy S24 Ultra अगले महीने लॉन्च होने वाला है। नई साल के साथ सैमसंग अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 पेश करेगी। इसके तहत कीमत स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। अल्ट्रा सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा, इस कारण सबकी इस पर नजर है। लॉन्च से पहले लीक रिपोर्ट में इसकी कई जानकारी और खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। अब स्मार्टफोन की लाइव इमेज लीक हुईं है, जिसमें इसका टॉप और बॉटम साफ-साफ दिखाई दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
ताइवान के पब्लिकेशन Sogi’s वेबसाइट ने Samsung Galaxy S24 Ultra की फोटो लीक की हैं। हालांकि, अब इन्हें हटा दिया गया है। फोटोज के अनुसार, अपकमिंग फ्लैगशिप फोन का डिजाइन Samsung Galaxy S23 Ultra से थोड़ा अलग होगा।
स्मार्टफोन के टॉप में माइक के लिए दो नए होल दिए गए हैं। वहीं, Samsung Galaxy S23 Ultra में एक ही है। इसके अलावा, Samsung Galaxy S24 Ultra में नीचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे, एक माइक होल और USB-C पोर्ट दिया गया है। साथ ही, S Pen स्लॉट भी मिल रहा है।
Galaxy S23 Ultra की बात करें तो उसमें एक सिम कार्ड स्लॉट, दो माइक होल, USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल के साथ S-Pen स्लॉट मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के अनुसार, अल्ट्रा में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 50MP का पेरीस्कोप लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए यह 45W वार्यड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language