Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 18, 2024, 11:41 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 Series को अनपेक्ड इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने इस सीरीज की भारतीय कीमत का ऐलान कर दिया है। इस लाइनअप में तीन डिवाइस Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra को जोड़ा गया है। इन तीनों स्मार्टफोन में एचडी एमोलेड डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया गया है। इसके साथ ही नए मोबाइल फोन्स में एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है। आइये जानते हैं गैलेक्सी एस24 सीरीज की भारतीय कीमत और फीचर्स के बारे में… और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
1. Samsung Galaxy S24 8GB + 256GB, कीमत 79,999 रुपये
2. Samsung Galaxy S24 8GB + 512GB, कीमत 89,999 रुपये
3. Samsung Galaxy S24+ 12GB + 256GB, कीमत 99,999 रुपये
4. Samsung Galaxy S24+ 12GB + 512GB, कीमत 1,09,999 रुपये
5. Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB + 256GB, कीमत 1,29,999 रुपये
6. Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB + 512GB, कीमत 1,39,999 रुपये
7. Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB + 1TB, कीमत 1,59,999 रुपये और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज की प्री-बुकिंग आज यानी 18 जनवरी से लाइव हो गई है, जो कि 20 जनवरी तक चलेगी। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को वायरलेस चार्जर डुओ मुफ्त में मिलेगा, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, 11 महीने की नो-कॉस्ट EMI दी जाएगी। और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4000mAh की है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 प्लस में 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दया गया है। फोन में दमदार प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें S पेन का सपोर्ट दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 200MP का कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 14 पर काम करता है।