19 Jul, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24 Series की इतनी है भारत में कीमत, जानिए यहां

Samsung Galaxy S24 Series की भारतीय कीमत की घोषणा हो गई है। इस लाइनअप के तहत तीन फोन्स Samsung Galaxy S24, Samsung S24 Plus और Samsung S24 Ultra को बाजार में उतारा गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 18, 2024, 11:41 AM IST

samsung

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Series को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
  • इस स्मार्टफोन सीरीज की भारतीय कीमत की घोषणा हो गई है।
  • इस लाइनअप के फोन्स को आज प्री-बुक किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Series को अनपेक्ड इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने इस सीरीज की भारतीय कीमत का ऐलान कर दिया है। इस लाइनअप में तीन डिवाइस Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra को जोड़ा गया है। इन तीनों स्मार्टफोन में एचडी एमोलेड डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया गया है। इसके साथ ही नए मोबाइल फोन्स में एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है। आइये जानते हैं गैलेक्सी एस24 सीरीज की भारतीय कीमत और फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy S24 सीरीज की कीमत

1. Samsung Galaxy S24 8GB + 256GB, कीमत 79,999 रुपये
2. Samsung Galaxy S24 8GB + 512GB, कीमत 89,999 रुपये
3. Samsung Galaxy S24+ 12GB + 256GB, कीमत 99,999 रुपये
4. Samsung Galaxy S24+ 12GB + 512GB, कीमत 1,09,999 रुपये
5. Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB + 256GB, कीमत 1,29,999 रुपये
6. Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB + 512GB, कीमत 1,39,999 रुपये
7. Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB + 1TB, कीमत 1,59,999 रुपये

मिलने वाले ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज की प्री-बुकिंग आज यानी 18 जनवरी से लाइव हो गई है, जो कि 20 जनवरी तक चलेगी। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को वायरलेस चार्जर डुओ मुफ्त में मिलेगा, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, 11 महीने की नो-कॉस्ट EMI दी जाएगी।

Samsung Galaxy S24

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4000mAh की है।

Samsung Galaxy S24+

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 प्लस में 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दया गया है। फोन में दमदार प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें S पेन का सपोर्ट दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 200MP का कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 14 पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language