
Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को लॉन्च होने वाली हैं, लेकिन उसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, इस सीरीज की लॉन्चिंग से कुछ दिन पहले ही इसके ऑफिशियल केस और असेसरीज लीक हो गए हैं। इन असेसरीज का डिजाइन देखने से अपकमिंग मोबाइल के डिजाइन का संकेत मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का टॉप एंड स्मार्टफोन अल्ट्रा वेरिएंट होगा।
केस और ऑफिशियल की जानकारी WinFuture द्वारा शेयर की गई है और उसमें दावा किया गया है कि यह फोटो Samsung Galaxy S23 सीरीज की असेसरीज और केस हैं। इसमें स्क्रीन प्रोटेक्टर भी शामिल है। इसमें कई केस शामिल हैं, जिसमें TPU cover, स्मार्ट व्यू कवर और फॉक्स लेदर कवर शामिल हैं।
Samsung Galaxy S23 सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट S23 Ultra होगा। इस मोबाइल में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200MP ISOCELL HP2 सेंसर मिलेगा। इसमें सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। साथ ही इसमें अन्य कैमरा 10MP के होंगे, जो 3x और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ आते हैं।
सैमसंग के इस फोन में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आ सकता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2200 nits तक की हो सकती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकती है। इसमें 15W का वायरलेस चार्जर भी देखने को मिलेगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट भी देखने को मिलेगा। यह फोन 12GB Ram और 1TB की स्टोरेज के साथ आएगा।
हालांकि अभी सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा को लेकर एक लीक सामने आई थी, जिसमें बताया था कि कंपनी पुराने डिजाइन जैसा ही लुक पेश करेगी। हालांकि कंपनी उसके हार्डवेयर में काफी बदलाव कर सकती है। साथ ही कंपनी कैमरा पर भी काफी फोकस कर रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language