07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S23+ के सभी फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, धाकड़ प्रोसेसर के साथ मिलेगा ये सब

Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के बाद आज Samsung Galaxy S23+ के फुल फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4700mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

Published By: Manisha

Published: Jan 19, 2023, 12:51 PM IST

Samsung Galaxy S23+
SnoopyTech

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S23+ में मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा फोन
  • फोन में मिलेगा 6.6 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले

Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च होगी। इस सीरीज में तीन डिवाइस Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च से पहले हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। वहीं, अब इस सीरीज के दूसरे डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने हाल ही में Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक किए थे। वहीं, आज 19 जनवरी को उन्होंने Samsung Galaxy S23+ के फीचर्स की जानकारी से पर्दा उठाया है। टिप्सटर ने इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक कर दिए हैं।

 

Samsung Galaxy S23+ leak Specifications

-Android 13-बेस्ड OneUI 5.1
-6.6 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
-ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
-50 का प्राइमरी कैमरा
-4700mAh बैटरी
-45W फास्ट चार्जिंग

लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस स्मार्टफोन अल्ट्रा वेरिएंट की तरह Android 13-बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा। इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ डिस्प्ले में Gorilla glass victus 2 प्रोटेक्शन मिलेगी। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ LPDDR5 RAM मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का तीसरा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 4700mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। वॉटर रसिस्टेंस के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलेगी। साथ ही फोन में डुअल स्पीकर दिए जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language