20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S23 FE ऑफिशियल साइट पर हुआ लिस्ट! जल्द मार्केट में लेगा एंट्री

Samsung Galaxy S23 FE को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच फोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 20, 2023, 09:59 PM IST

SAMSUNG (2)

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S23 FE जल्द लॉन्च होने वाला है।
  • इस फोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है।
  • स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 FE जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत भी सामने आ चुकी है। अब डिवाइस को Samsung India ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस 23 एफई को चीन की टीना सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S23 FE कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन का मॉडल नंबर SM-S711B/DS है। फोन में डुअल सिम स्लॉट मिलेगा। इसके अलावा, फोन के फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

मिल सकते हैं ये फीचर

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy S23 FE में पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका साइज 6.4 इंच होगा। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके मेन लेंस 50MP का होगा, जबकि इसमें अन्य सेंसर के तौर पर 8MP का सेकेंडरी और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।

बैटरी डिटेल

Galaxy S23 FE में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करेगा।

फोन की कीमत

सैमसंग ने फिलहाल गैलेक्सी एस 23 एफई की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये रखी जा सकती है। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

TRENDING NOW

अगस्त में लॉन्च हुआ यह फोन

सैमसंग ने पिछले महीने Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को भारत में उतारा था। इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP कैमरे के साथ-साथ 6000mAh की बैटरी, 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language