comscore

Samsung Galaxy S23 FE 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

Samsung जल्द ही Galaxy S23 FE 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया है। साथ ही, इसे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 22, 2023, 06:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung ने Galaxy S23 FE 5G को आधिकारिक तौर पर टीज किया है।
  • फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी लिस्ट किया गया है।
  • यह स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 FE 5G जल्द भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है। इसके अलावा इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी लिस्ट किया है। इसकी लिस्टिंग दर्शाती है कि इस मिड बजट प्रीमियम स्मार्टफोन को जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसका कैमरा मॉड्यूल Coming Soon के साथ टीज किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पिछले साल Samsung Galaxy S22 FE लॉन्च नहीं की थी, जिसकी वजह से सैमसंग के इस फैन एडिशन स्मार्टफोन का यूजर्स इंतजार कर रहे हैं। news और पढें: Best Smartphones Under 40000: तगड़े फीचर्स वाले फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन, कीमत 40 हजार से कम

Galaxy S23 FE को इसके अलावा कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी लिस्ट किया जा चुका हैं, जहां इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। सैमसंग ने इस साल Galaxy A74 5G को लॉन्च नहीं किया है। इस स्मार्टफोन को उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमत 50,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है। news और पढें: 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy S23 FE 5G पर बंपर Discount, Amazon का ऑफर बिल्कुल न करें मिस

मिलेंगे ये फीचर्स

Geekbenck और Google Play Console लिस्टिंग की मानें तो सैमसंग का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 और Exynos 2200 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। फोन में FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टफोन 8GB RAM और Android 13 के साथ आ सकता है।

इसके कैमरा फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S23 FE 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलेगा। इसमें 50MP का मेन, 8MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है।

फोन में 4,370mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड USB Type C चार्जिंग फीचर मिलगेा। इसके अलावा फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकता है। इसके अलावा सैमसंग का यह फोन IP68 रेटेड होगा यानी पानी और धूल मिट्टी से यह खराब नहीं होगा।

अगले महीने होगा लॉन्च!

Samsung ने फिलहाल इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन OnePlus 11, Google Pixel 7, Nothing Phone 2 को कड़ी टक्कर दे सकता है।