Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 12, 2023, 01:55 PM (IST)
winfuture
Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी तीन डिवाइस Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy S23 Ultra लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज के बेस वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी स्मार्टफोन की पहली झलक सामने आई है। रिपोर्ट में फोन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें फोन के डिजाइन की झलक पहली बार सामने आई हैं। और पढें: Samsung Galaxy S23 और S23 Ultra पर मिल रही है फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, लेकिन इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा ऑफर
WinFuture की लेटेस्ट रिपोर्ट में Samsung Galaxy S23 5G फोन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें लॉन्च से पहले स्मार्टफोन का डिजाइन देखा जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन Phantom Black, Botanic Green, Mystic Lilac और Cotton Flower कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। और पढें: Best Smartphones Under 40000: तगड़े फीचर्स वाले फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन, कीमत 40 हजार से कम
डिजाइन की बात करें, तो फोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ दस्तक दे सकता है, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों ही पैनल फ्लैट देखे जा सकते हैं। वहीं, पावर बटन और वॉल्यूम बटन को दाएं किनारे पर जगह दी गई है। बैक पैनल पर कैमरा सेंसर्स के लिए तीन सर्कुलर कटआउट दिए गए हैं, जिसके बगल में LED फ्लैश दिया गया है। फ्रंट में पतले बेजल्स और सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले के बीचो-बीच स्थित पंच-होल डिजाइन देखा गया है। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 45W फास्ट चार्जिंग वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G पर महा-डिस्काउंट, Amazon का सुपर से ऊपर वाला Offer
लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 3900mAh की होगी, जिसके साथ 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।