Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 18, 2024, 11:21 AM (IST)
Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। फोन को कुछ समय पहले Galaxy F35 के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। इससे दोनों स्मार्टफोन्स की भारत में जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद थी। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी Geekbench लिस्टिंग में रिवील हो गए थे। इसके बाद अब सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M35 5G का इंडिया सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। इतना ही नहीं, हाल में इस हैंडसेट को FCC और Dekra सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया है। इससे हैंडसेट के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 6000mAh जंबो बैटरी और 50MP कैमरा वाले Samsung Galaxy M35 5G की कीमत हुई धड़ाम, सस्ते में करें ऑर्डर
91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Samsung India की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy M35 5G स्मार्टफोन का एक नया सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। इस पर फोन को SM-M356B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। सपोर्ट पेज ने फोन की कोई डिटेल लीक नहीं की है। हालांकि, इससे यह कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। और पढें: 8GB RAM, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M35 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रही छूट
स्मार्टफोन को US FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी SM-M356B मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए NFC, LTE और 5G जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन के चार्जर का मॉडल नंबर EP-TA800 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मॉडल नंबर सैमसंग के 25W चार्जर का है। इसका मतलब है कि Galaxy M35 5G फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा।
Derka सर्टिफिकेशन के अनुसार, Galaxy M35 5G फोन में कंपनी EB-BM156ABY मॉडल नंबर वाली 5,880mAh की बैटरी दे सकता है। गीकबैंच लिस्टिंग की मानें तो सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कंपनी के इन-हाउस चिपसेट Exynos 1380 के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM मिलेगी। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड One UI पर रन कर सकता है।
ये सभी स्पेसिफिकेशन Galaxy A35 पर बेस्ड हैं, जो कि पिछले महीने भारत में लॉन्च हो चुका है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया जा सकता है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित और भी जानकारी दे सकती है।