comscore

Samsung Galaxy M16 और M06 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, Amazon पर हुए स्पॉट

Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Feb 23, 2025, 01:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A और F सीरीज के बाद अब Samsung Galaxy M सीरीज के तहत भारत में नए फोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 2 नए स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। ये दो फोन Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 5G होंगे। दोनों ही फोन को डेडिकेटेड टीजर पोस्टर Amazon पर लाइव हो चुका है, जिससे फोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Echo Show 11 और Echo Show 8 से उठा पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स

Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के लाइव होने से कंफर्म हो चुका है कि ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। फोन के नाम के साथ-साथ M सीरीज के इन दो नए स्मार्टफोन के बैक पैनल की झलक पोस्टर में देखने को मिली है। news और पढें: Amazon Deals on Smartwatches under 3000: ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, कीमत 3000 से कम

पोस्टर में दिख रहे फोन के डिजाइन की बात करें, तो एम16 और एम06 फोन के बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। एक फोन के मॉड्यूल में दो सेंसर एक रिंग में मौजूद हैं, जबकि नीचे एक रिंग मौजूद है। वहीं, दूसरे फोन में सिर्फ दो कैमरा सेंसर देखें जा सकते हैं। कैमरा मॉड्यूल के बाहर LED फ्लैश को जगह दी गई है। अमेजन लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि इन स्मार्टफोन की सेल अमेजन के जरिए उपलब्ध होगी। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: इन iPhone को खरीदने का सही समय, मिल रही बंपर छूट

Samsung Galaxy F06 5G

Samsung Galaxy F06 5G की सेल हाल ही में भारत में शुरू हुई है, जिसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसके अलावा, कंपनी A सीरीज के तहत भी सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी फोन लॉन्च कर चुकी है।