16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy F56 5G की कीमत लॉन्च से पहले आई सामने, जानिए यहां

Samsung Galaxy F56 5G को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी लॉन्चिंग डिटेल सामने आ गई है। अब फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 06, 2025, 11:42 AM IST

Samsung Galaxy F55 5G (1)

Samsung अपनी F-सीरीज में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F56 5G लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हुआ। फोन को Bureau of Indian Standards यानी BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया। अब हैंडसेट की संभावित कीमत सामने आई है। आइए जानते हैं…

कितनी होगी कीमत ?

गिजबॉट की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy F56 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 30,999 रुपये तय की जा सकती हैं। वहीं, यह फोन कई शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फिलहाल, अभी तक फोन की ऑफिशियल कीमत और लॉन्चिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ56 के स्पेसिफिकेशन का अभी तक पता नहीं चला है, मगर BIS की लिस्टिंग से पता चला है कि फोन का मॉडल नंबर SM-E566B/DS है। यहां DS कंफर्म हुआ कि फोन डुअल सिम कार्ड स्लॉट से लैस होगा। इसके अलावा, किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

कब तक हो सकता है लॉन्च

हाल ही में आई लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एफ56 को एफ55 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर अगस्त में लाया जा सकता है, जिससे बाजार में Xiaomi, Vivo और Realme जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी।

Samsung Galaxy F55 की डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी एफ55 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में वेगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

TRENDING NOW

इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसमें एंड्रॉइड 14 के साथ-साथ सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language