comscore

Samsung Galaxy F55 फोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म, कीमत हुई लीक

Samsung Galaxy F55 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। यह फोन लेदर बैक पैनल के साथ आएगा। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Apr 30, 2024, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F55 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म
  • फोन में मिलेगा लेदर बैक पैनल
  • फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। हाल ही में कंपनी ने रिवील किया है कि जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी एफ55 फोन भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल, लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। लॉन्च डेट से पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फोन को Samsung की वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस फोन का एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इस टीजर वीडियो के जरिए फोन का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। फोन के बैक पर लेदर पैनल दिया गया है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। news और पढें: Earbuds Under 2000 in India on Amazon: टॉप-क्लास साउंड क्वालिटी वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

कंपनी ने Samsung India ने अपने ऑफिशियल Twitter हैंडल के जरिए Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग टीज कर दी है। टीजर वीडियो के जरिए जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। इस टीजर वीडियो के जरिए यह भी बताया गया है कि फोन को सैमसंग वेबसाइट व Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। news और पढें: Samsung Galaxy A57 5G के फीचर लीक, Galaxy A37 और Galaxy A07 की लॉन्चिंग भी आई सामने!

Samsung Galaxy F55 5G price (leaked)

Samsung Galaxy M55 फोन लॉन्च कंफर्म होने के बाद ही इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर Abhishek Yadav ने जानकारी दी है कि यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 8GB RAM व 256GB स्टोरेज को 29,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। इसके टॉप 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये होगी। फिलहाल इस फोन से जुड़ी केवल यही डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर सकती है।

Samsung Galaxy M55 5G specs

सैमसंग गैलेक्सी एम55 फोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 1000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।