
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 30, 2024, 01:33 PM (IST)
Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। हाल ही में कंपनी ने रिवील किया है कि जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी एफ55 फोन भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल, लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। लॉन्च डेट से पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फोन को Samsung की वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस फोन का एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इस टीजर वीडियो के जरिए फोन का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। फोन के बैक पर लेदर पैनल दिया गया है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
कंपनी ने Samsung India ने अपने ऑफिशियल Twitter हैंडल के जरिए Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग टीज कर दी है। टीजर वीडियो के जरिए जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। इस टीजर वीडियो के जरिए यह भी बताया गया है कि फोन को सैमसंग वेबसाइट व Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
You know it’s a work of art when you look at one. Brace yourself as heads will turn more often than usual with the all new #GalaxyF55 5G. Something remarkable is on its way. Coming Soon. #CraftedByTheMasters #Samsung pic.twitter.com/e28l4wcsZW
— Samsung India (@SamsungIndia) April 29, 2024
Samsung Galaxy M55 फोन लॉन्च कंफर्म होने के बाद ही इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर Abhishek Yadav ने जानकारी दी है कि यह फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 8GB RAM व 256GB स्टोरेज को 29,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। इसके टॉप 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये होगी। फिलहाल इस फोन से जुड़ी केवल यही डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी एम55 फोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 1000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।