Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 27, 2024, 03:08 PM (IST)
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली थी। स्मार्टफोन को दो धांसू कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन्स को Snapdragon प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन में 12GB तक RAM जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन आदि जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 4000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला महंगा Samsung फोन हुआ सस्ता, यहां मिल रहा 10,000 का बंपर Discount
Samsung Galaxy F55 5G के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 26,999 रुपये है। 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 29,99 रुपये में आया है। इसकी सेल से Flipkart पर की जाएगी। इस स्मार्टफोन की अर्ली एक्सेस सेल आज शाम 7 बजे से ही शुरू हो जाएगी। और पढें: 50MP कैमरा और 7025mAh बैटरी वाले OPPO Find X9 को खरीदने का सही Time, मिल रहा 8500 का बड़ा Discount
ये दो कलर ऑप्शन में आया है। इसमें Apricot Crush और Raisin Black कलर शामिल है। सैमसंग के स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अर्ली एक्सेस में Galaxt Fit3 और एडेप्टर काफी कम कीमत में मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, रियर में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 12GB तक RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर रन करता है।
सैमसंग का यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, NFC, USB Type-C जैसे कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को स्लीक डिजाइन के साथ लाया गया है।