27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

108MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी वाला Samsung F54 5G अप्रैल में होगा लॉन्च, जानें क्या है तैयारी

Samsung Galaxy F54 5G को अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 13, 2023, 01:04 PM IST

Samsung Galaxy F54 5G
(image: Twitter, @yabhishekhd)

Story Highlights

  • Samsung Galaxy F54 5G में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • सैमसंग के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • सैमसंग के इस अपकमिंग फोन का वजन 199 ग्राम और मोटाई 8.4mm की है।

Samsung भारतीय मोबाइल बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy F54 5G होगा और यह स्मार्टफोन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। दरअसल टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट करके बताया है कि सैमंसग का यह स्मार्टफोन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में दस्तक दे सकता है। साथ ही उन्होंने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

Samsung Galaxy F54 5G के तथाकथित स्पेसिपिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

Samsung Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस मोबाइल की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलेगी। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस देगा। इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.4mm की मिलेगी। यह हैंडसेट 199 ग्राम वजनी है।

टिप्स्टर का ट्वीट

 

Samsung Galaxy F54 5G का संभावित प्रोसेसर

सैमसंग के इस अपकमिंग हैंडसेट में Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही LPDDR4X रैम और UFS 2.2 की स्टोरेज मिलेगी। साथ ही यह फोन Android 13 पर काम करेगा। इसमें वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy F54 5G का कैमरा सेटअप

इस अपकमिग स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का मिलेगा। इसके साथ ही OIS का भी सपोर्ट मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 8MP का सेंसर है और 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language